बाबु धाम ट्रस्ट ने पश्चिम चंपारण, नरकटियागंज में निशुल्क सेनेटाइजेशन का किया उद्घाटन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे ऑर बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक , भूतपूर्व एडीजी, सड़क परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार के कर कमलों से नरकटियागंज, पश्चिम चंपारण में निशुल्क सेनेटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग का उद्घाटन हुआ। इस कार्यकर्म में लोगों के बीच ट्रस्ट द्वारा मास्क बांटा गया ऑर थर्मल स्कैनिंग की गई। राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने खुद लोगों की थर्मल स्कैनिंग की ऑर इस अवसर पर ट्रस्ट की इस एहितासिक कार्य की प्रशंसा की।

इस उद्घाटन कार्यकर्म में प्रखंड प्रमुख एवं समाजसेवी श्रीमती रीना देवी, वरिष्ठ संपादक नवभारत टाईम्स श्री प्रवेश मिश्रा, समाजसेवी मुन्ना त्यागी, अजय गिरि, मुखिया नीलमणि तिवारी, राजेन्द्र राम,उमेश प्रसाद, एजाज अंसारी,सुलेमान मियां ऑर कई अन्य समाजसेवी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। यह सेनेटाइजेशन कार्यकर्म अनवरत पूरे जिले में चलेगा जिसका उद्घाटन पूर्व में बगहा में एसडीएम विशाल राज, भा प्र से ऑर लौरिया में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव के कर कमलों से हो चुका है।
उद्घाटन कार्यकर्म में संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक ऑर अध्यक्षा श्री मती मंजुबाला पाठक ने पुनः चंपारण को सेनेटाइजेशन के द्वारा कोरोना मुक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस उद्घाटन कार्यकर्म में कई अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी ऑर अलग अलग पंचायतों के मुखिया के अलावा ,ट्रस्ट कार्यकर्ता मुन्ना मिश्रा, अशोक तिवारी, तूफानी चौधरी,अमीश मिश्रा,शशि भूषण मिश्र आदि अन्य लोग भी मौजूद रहे . बताते चले कि बाबु धाम ट्रस्ट देश के अलग अलग सामाजिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर पूरे देश में हर शहरों ऑर क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन करने का बीड़ा उठाया है। इससे पूर्व दिल्ली में दिनांक 25/06/2020 को सेनेटाइजेशन कार्यकर्म का उद्घाटन सांसद ऑर अभिनेता मनोज तिवारी ऑर अजय प्रकाश पाठक के कर कमलों से हो चुका है।

बाबु धाम ट्रस्ट पिछले एक दशक से गरीबों ऑर जरूरतमंदों की सेवा करते आ रही है उसी परिपेक्ष्य में चंपारण सहित पूरे देश में सेनेटाइजेशन का बीड़ा ट्रस्ट ने उठाया है। अजय प्रकाश पाठक की मातृभूमि चंपारण है तो इन्होंने कर्म ऑर धर्म से पूरे चंपारण को कोरोना मुक्त करने हेतु सेनेटाइजेशन करने का बीड़ा उठाया हैं। ‘ बाबु धाम ट्रस्ट ने ठाना है कोरोना को भगाना है।  ट्रस्ट की कोरोना फाइटर्स ग्रुप तब तक चंपारण में सेनेटाइजेशन करेगी जब तक चंपारण के पूरे प्रखंडों ऑर शहरों में सेनेटाइजेशन नहीं हो जाए।

Share This Article