सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान की NDA से नाराजगी कांग्रेस पार्टी को बहुत रास आ रही है.कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्र ने तो यहाँ तक दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी एनडीए को छोड़ उनके साथ होगी.. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि चुनाव में एनडीए का स्वरूप बदल जाएगा. चिराग पासवान बिहार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं इससे यह लग रहा है कि वह एनडीए में खुश नहीं है. कांग्रेस के लिए यह हैरान करने वाली बात नहीं है कि वह महागठबंधन के करीब है. उनके पिता रामविलास पासवान कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बिहार में जब रामविलास पासवान लोकसभा चुनाव हार गए थे तो आरजेडी ने ही उनको राज्यसभा भेजा था.
मिश्रा ने कहा कि बिहार के बेहतरी के लिए चिराग सवाल कर रहे हैं, यह अच्छा अवसर चिराग पासवान के लिए हैं. लेकिन फैसला चिराग को करना है कि वह कांग्रेस या महागठबंधन के साथ आते हैं. महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने,एनडीए मुक्त बिहार को करने के फैसले चिराग पासवान को करना है.बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही चिराग पासवान एनडीए से नाराज है. इसका कारण जेडीयू और नीतीश कुमार है. नीतीश कुमार एनडीए में एलजेपी को इग्नोर कर रहे हैं और यह बात चिराग पासवान को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. जिसके बाद मौका मिलते चिराग बिहार के कानून व्यवस्था और कई समस्याओं को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ बोलने लगे.
चिराग पासवान ने अपनी चुनावी यात्रा के दौरान बिहार में बेरोजगारी से लेकर शिक्षक की मांग, दारोगा बहाली से लेकर कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. जिससे एलजेपी और जेडीयू के रिश्तों के बीच खटास बढ़ती गई.
Comments are closed.