चुनाव से पहले बदल सकता है बिहार कांग्रेस का कैप्टन, प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए ये दो नाम रेस में

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस अपना कैप्टन बदल सकती है। कांग्रेस सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक पार्टी के अंदर यह चर्चा हो रही है कि चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस की कमान दूसरे हाथों में दी जा सकती है। दरअसल कल राहुल गांधी और कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं के साथ बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई है। वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के जरिए यह मीटिंग हुई जिसमें तमाम मुद्दों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी बातचीत हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई है कि राज्य को अब नया प्रदेश अध्यक्ष मिले.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह का नाम नए अध्यक्ष के तौर पर सबसे आगे चल रहा है, तारिक अनवर भी रेस में हैं. मदन मोहन झा बिहार कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष थे। अशोक चैधरी के जेडीयू में शामिल होने के बाद कई दिनों तक प्रदेश कांग्रेस की कमान कौकब कादरी के हाथो में थी वे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में यह जिम्मेवारी संभाल रहे थे। अब बिहार कांग्रेस की कमान किसके हाथों में होगी यह देखना होगा वैसे अखिलेश सिंह का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

आपको बता दें राहुल गांधी के साथ कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग में सीटों और सीएम उम्मीदवारी को लेकर भी बातचीत हुई है।कांग्रेस सूत्रों की मानें तो इस बैठक में मांग उठी है कि कम से कम महागठबंधन में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बैठक में यह साफ कहा गया है कि कांग्रेस तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट नहीं मान रही है. वहीं, इस बात पर चर्चा हुई है कि को-आर्डिनेशन कमिटी बने और उस पर सर्वसम्मति से सीएम कैंडिडेट व सीट शेयरिंग पर निर्णय हो.

Share This Article