सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एकबार फिर से बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय ने एक विडियो जारी किया है. यह विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. कोरोना के संक्रमण के खतरे से आगाह करते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लोगों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग जरूर करें. डीजीपी ने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है. अनलॉक 2 का मतलब यह नहीं की कोरोना खत्म हो गया है. रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू है. कोरोना से पूरी दुनिया तबाह हो गई है. अमेरिका, चीन, ब्रिटेन समेत कई देश तबाह हो गए हैं. 12 करोड़ वाले बिहार में रोज संक्रमण बढ़ता जा रहा है, चार दिन पहले पौने तीन सौ लोग संक्रमित हो गए.
डीजीपी ने कहा कि मास्क लगाना जरूरी है. कोरोना नाक और मुंह से अंदर घुसता है. ऐसे में लोग मास्क लगाए. शादी विवाद में जाने से बचे. पालीगंज में शादी समारोह में ही जाने के कारण 100 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए है. ऐसे लोग तो हजारो लोगों में फैला देंगे. सभी मंदिर, मस्जिद को बंद कर दिया गया था. खुला फिर भी हमलोग कांवरिया वाला जल नहीं चढ़ा पाएंगे. लाखों की भीड़ जुटती है. सावन में सारे मंदिर बंद रहेंगे. ऐसे में कांवरियां घर में ही भगवान का पूजा करें.डीजीपी का यह विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.लाखों लोग अबतक इस विडियो को देख चुके हैं.हजारों लोग इसे शेयर कर रहे हैं.गौरतलब है कि डीजीपी साहब का एक एक विडियो लाखों लोगों द्वारा शेयर किया जाता है और करोड़ों लोगों द्वारा देखा जाता है.