पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में 50 लोगों पर केस दर्ज, एक हुआ गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थानाक्षेत्र के सोहरौल गांव में बंधक बने दूल्हा व बरातियों को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला करने में पुनि सह थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने दुल्हन के पिता शिवचंद्र साह समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पु०नि० ने बताया कि चतरा गांव के ओमप्रकाश साह के आवेदन पर पुलिस टीम सोहरौल गांव जांच करने के लिए गई हुई थी। वहां शिवचंद्र साह समेत 50 की संख्या में लोगों ने सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न कर पुलिस दल पर हमला कर दिया गया।

इसमें एक दारोगा व महिला पुलिस जख्मी हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर दूल्हा के भाई ओम प्रकाश साह ने भी गांव के शिवचंद्र साह समेत नौ लोगों को नामजद किया है। साथ ही 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूल्हा के भाई ओम प्रकाश का आरोप है कि सोहरौल गांव में भाई की बरात गए थे। वहां लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को नापसंद कर शादी से इन्कार कर दिया। बरातियों के साथ मारपीट की। दूल्हा समेत सात बरातियों को बंधक बना लिया।

Share This Article