सिटी पोस्ट लाइव : 2 जुलाई को वार्ड 30 गुरुग्राम में अखिल भारतीय सामाजिक संगठन द्वारा झुगियों में गरीबों को जरूरतमंद समान वितरित किया गया ! अखिल भारतीय सामाजिक संगठन 41 क्लबों का सहयोग से बना हुआ, संगठन इसमें अभिभावक राउंड टेबल इंडिया का विस्तार है ! जिसकी 300 से अधिक शाखाएँ हैं। इसके अध्यक्ष शिवरामकृष्ण ‘बाबाजी’ है ! इसमें भारत के 41 क्लबों में व्यापक सामुदायिक सेवा का ट्रैक रिकॉर्ड है।
कई भारतीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां, संस्थाएं अपने वायस प्रयासों में संगठन का समर्थन करने के लिए आगे आई हैं, विशेष रूप से अब जब कोविद 19 की महामारी का समय चल रहा है, उसको देखते हुऐ, 6 करोड़ रुपये से अधिक का आवश्यक मेडिकल किट जैसे PPE, मास्क, सैनिटाइज़र, अस्पताल में मोर्चे पर मदद करने के लिए दस्ताने, घातक वायरस के प्रसार से जूझ रहे.
पुलिसकर्मियों और सड़कों पर रास्ता भटक गए गरीबों के भोजन / स्नैक्स के लिए किया जा रहा है । 41 क्लब इंडिया की ओर से, क्लब 28 डेल्ही के अध्यक्ष राजेश सुंडा, पंकज भतस और टैनजेटं विजेता ने अपने क्षेत्र के नगर निगम पार्षद महेश दायमा के साथ मिलकर मेडिकल किट, सैनिटरी पैड, फुट-वियर वितरित किए। वार्ड -30 के पार्षद महेश दायमा के साथ गुड़गांव सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन से एसएचओ व अस्पताल उमा संजीवनी ,अरुणोदय डेजर्ट आई हॉस्पिटल आदि ने भी मुहीम में शामिल हुऐ.
गुरुग्राम से द्विवेदी अरविन्द चन्दन की रिपोर्ट