शादी में भीड़ जुटाने वाले दुल्हे के पिता के खिलाफ बीडीओ ने दर्ज कराया केस

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के दौरान तकरीबन तीन महीनों तक देश पूरी तरह से लाॅकडाउन मोड में रहा है लेकिन अब जब देश अनलाॅक हुआ है तो लोग ढेरों लापरवाही बरत रहे हैं। एक तरफ संकट लगातार गहरा होता जा रहा है तो दूसरी तरफ सामान्य दिनों की तरह लोग शादियांें और पार्टियों में भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। पटना से सटे पालीगंज में ऐसी एक गलती ने एक परिवार की मुसीबत बढ़ा दी है। पालीगंज के एक गांव में शादी के दो दिन बाद हीं दुल्हे की कोरोना से मौत हुई थी। बाद में शादी में शामिल हुए 100 से ज्यादा लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे।

अब इस मामले में दुल्हे के पिता के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। जानकारी के मुताबिक पालीगंज के बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने केस दर्ज करवाया है. बता दें कि पटना के डीएम कुमार रवि ने पालीगंज के एसडीओ को इस केस की जांच का जिम्मा सौंपा था और रिपोर्ट में मामला सत्य पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया है

.आरोपी पिता अंबिका चैधरी ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए बेटे की शादी में भीड़ लगाई थी. कोरोना विस्फोट की इस घटना में शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई थी. वहीं, पालीगंज के विभिन्न गांव के 111 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इनमें से लगभग 80 लोगों का कनेक्शन उस शादी समारोह में शामिल हुए थे. मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई थी.

Share This Article