सिटी पोस्ट लाइव : बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग (होमगार्ड) में सिपाही के 551 पदों पर बहाली का विज्ञापन निकला है. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के माध्यम से यह बहाली होगी. केन्द्रीय चयन पर्षद ने इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. 3 जुलाई यानी आज से ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अगस्त है. पर्षद के मुताबिक होमगार्ड में सिपाही के लिए इच्छुक पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष उर्तीण होना जरूरी है. बहाली की प्रक्रिया दो चरणों में होगी. सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा. अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी.
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होगा.पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष होगा.पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होगी.अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष तय हुआ है.
ऊॅंचाई और सीना अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड – माप के लिए कोई अंक देय नहीं होगा. परंतु विहित अर्हताएं पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे. (क) ऊॅंचाई – (1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पुरूष एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए -न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।(2) सभी वर्गां की महिलाओं के लिए – न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर.(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूष के लिए- न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर.(4) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए – न्यूनतम 162 सेन्टीमीटर.
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ‘Bihar Home Guards’ के टैब या Advts by Group में जाकर Advt. No. 02/2020 पर क्लिक करेंगे. इसी पृष्ठ पर दिये गये आवेदन-पत्र पर क्लिक करेंगे. इसी पृष्ठ पर दिये गये आवेदन-पत्र संबंधी लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है. पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल देना अनिवार्य है.