अब अगले आदेश तक रेलवे में नहीं मिलेगी नौकरी, नयी भर्तियों पर लगी रोक.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना की वजह से चले लॉक डाउन की वजह से करोड़ों लोगों की नौकरियां तो चली गई हैं और अब नई नौकरियों पर भी रोक लग गई है.कोरोना संक्रमण के बीच भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय और बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है.इस नए फैसले के रेलवे में नयी भर्तियों पर तत्काल रोक लगा दी गयी है.नई बहाली नहीं होगी और पिछले दो सालों में सृजित किए गये नये पदों की भी समीक्षा भी की जाएगी.सूत्रों के अनुसार  50 फीसदा पदों को सरेंडर भी किया जाएगा.

कोरोना संकट के बीच केन्द्र सरकार द्वारा  रेलवे में अगले आदेश तक नये पदों पर बहाली रोक देने से रेलवे की नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को तगड़ा झटका लगा है.गौरतलब है कि रेलवे की नौकरियों के लिए हर साल लाखों लोग परीक्षा देते हैं.लाखों लोगों को नौकरियां मिलती है.लेकिन अब अगले आदेश तक उन्हें रेलवे की नौकरी के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा.

Share This Article