विधान परिषद में राज्यपाल कोटे की 12 सीटों को भरने के लिए कैबिनेट की बैठक.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : विधान परिषद में राज्यपाल कोटे की 12 सीटों को भरने को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है.CM नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित होनेवाली आज की कैबिनेट की बैठक में विधान परिषद में राज्यपाल कोटे की 12 सीटों को भरने का प्रस्ताव पास होगा.

बिहार कैबिनेट की बैठक सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज 11:30 बजे संवाद में आयोजित की गई है. चर्चा है कि आज की कैबिनेट बैठक में विधान परिषद में राज्यपाल कोटे से खाली हुई 12 सीटों  पर नए उम्मीदवार को भरने का प्रस्ताव  रखा जाएगा. राजपाल कोटे से विधान परिषद के लिए बीजेपी और जेडीयू में कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी मुहर लगेगी.

गौरतलब है कि कल ही बीजेपी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की थी.दो घंटे तक चली इस बैठक में विधान परिषद में राज्यपाल कोटे की 12 सीटों को भरने को लेकर बातचीत हुई.एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान भी एक सीट की मांग पर अड़े हुए हैं.ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी एक सीट उन्हें दिला पाती है या नीतीश कुमार उन्हें ठेंगा दिखा देगें.

Share This Article