विधान परिषद की 12 सीटों को लेकर BJP प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने CM नीतीश से की मुलाकात.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बीजेपी चुनाव की तैयारी में जुट गई है.बीजेपी के चुनाव राभारी भूपेंद्र यादव पटना पहुँच चुके हैं.अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की. बैठक करीब एक घंटे तक चली.बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से हुई. दोनों नेताओं के बीच आगामी विधान परिषद की सीटों पर चर्चा हुई.एक सीट की मांग चिराग पासवान कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार अभीतक सीटों के बटवारे का कोई फार्मूला नहीं बन पाया है.सूत्रों के अनुसार भूपेंद्र यादव ने इस संबंध में भी नीतीश कुमार के साथ चर्चा की है.गौरतलब है कि बीजेपी लोक सभा चुनाव की तर्ज पर विधान सभा चुनाव भी बराबर बराबर सीटों पर लड़ना चाहती है.लेकिन नीतीश कुमार वगैर एलजेपी को उसके हिस्से की सीट दिए बराबर बराबर सीटों का बटवारा चाहते हैं.अगर ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा नुकशान चिराग पासवान को ही होगा.यहीं वजह है कि चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

गौरतलब है कि विधान सभा चुनाव की तैयारी में सबसे ज्यादा बीजेपी जुटी हुई है.हर विधान सभा क्षेत्र में वह रोज डिजिटल रैली कर रही है. बीजेपी ने ही सबसे पहले वर्चुअल रैली करके अपने वर्कर्स को यह मैसेज दे दिया कि चुनावी तैयारियों में जुट जाने का वक्त आ गया है.बिहार बीजेपी संगठन को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करने और चुनावी तैयारी को लेकर एक बार फिर से बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव पटना पहुंच गए हैं. वे मंगलवार की देर शाम पटना पहुंचे हैं और आगामी कुछ दिनों तक बिहार में ही कैंप करेंगे.

गौरतलब है बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. भूपेंद्र यादव आज से अगले दो-तीन दिनों तक पार्टी पदाधिकारियों से लेकर जिला लेवल के नेताओं से बात करेंगे.बिहार में राज्यपाल कोटे से विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव होने हैं इसको लेकर भी हुए पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे और उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेंगे.लेकिन देखनेवाली बात ये होगी कि बीजेपी चिराग पासवान को विधान परिषद् की सीट देती है या नहीं.अगर दे देती है इसका मतलब बीजेपी एलजेपी के इंटरेस्ट को प्रोटेक्ट करेगी वर्ना नीतीश कुमार जो चाहेगें, वैसा ही होगा.

Share This Article