कन्हैया का पीएम मोदी पर तंज, कहा- बोलो रे बेईमान, तुम पका रहे जुलाई में छठ पूजा का पकवान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के नाम अपने संबोधन में बड़ा एलान किया है। पीएम ने कहा कि गरीब कल्याण योजना का विस्तार होगा और नवंबर महीने तक देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा। पीएम ने कोरोना संकट को लेकर भी कई बातें कही। वहीं अब पीएम मोदी पर विपक्ष हमलावर है, जहां पहले राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में पीएम पर तंज कसते हुए लिखा कि तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा, मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है।

वहीं एक और शायरी कन्हैया की ओर से पीएम के लिए किया गया है. लेकिन यह शायरी कुछ ज्यादा ही आक्रामक है. कन्हैया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बोलो रे बेईमान, क्यूँ सरेन्डर किया देश का सम्मान और क्यूँ नही लिया अब तक चाइना का नाम गलवान में शहीद हो गए हमारे 20 जवान और तुम पका रहे जुलाई में छठ पूजा का पकवान.

बता दें पीएम ने अपने संबोधन में चाइना को लेकर उठाए जा रहे किसी भी कदम का जिक्र नहीं किया. इसके साथ ही पीएम अपने संबोधन में त्योहारों का जिक्र करते हुए 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है. विपक्ष को उम्मीद थी कि शायद पीएम मोदी चीन के खिलाफ जंग का ऐलान करेंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. जिसके बाद शहीदों को लेकर उनपर हमलावर हैं.

Share This Article