बेतिया : शराब पीकर स्टेशन मास्टर का हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को असफल बनाने में सरकारी महकमे के लोग भी पीछे नहीं है. बेतिया से ऐसी ही एक खबर सामने आई है.  जहां नरकटियागंज के चमुआ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को शराब के नशे में रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल चमुआ स्टेशन मास्टर वरुण कुमार सिंह शराब पीकर स्टेशन पर हंगामा कर रहे थे. जिसकी सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि बीती रात को चमुआ रेलवे स्टेशन मास्टर वरुण कुमार सिंह शराब की नशे में स्टेशन पर घूम रहे थे और लोगों से बदतमीजी कर रहे थे. इस बीच देखते ही देखते स्टेशन पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. सुचना पर रेलवे थानाध्यक्ष अनिल कुमार स्टेशन पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे स्टेशन मास्टर वरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर अधिकारियों को इसकी सूचना दी. वहीं स्टेशन मास्टर का ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया

जानकारी के अनुसार प्रतिदिन चमुआ रेलवे स्टेशन मास्टर वरुण कुमार सिंह शराब पीकर स्टेशन पर रहते थे. जिसकी शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी. जिसके बाद कल बीती रात शराब के नशे में स्टेशन मास्टर रेलवे परिसर पर हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article