उपायुक्त की अध्यक्षता में पांच ज़ोन के विद्यालयों की सूची को किया गया फाइनल
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिले में मौजूद सरकारी स्कूलों को जोन वाइज बांटने को लेकर समीक्षा की गई। प्राथमिक, मध्य और हाई स्कूलों के शिक्षकों का जिला स्तर पर तबादला किया जाना है यह तबादला ज़ोन वार किया जाना है, जिनमें जोन- 1 जिला मुख्यालय, नगर निगम क्षेत्र के शहरी विद्यालय, जोन- 2 जिला मुख्यालय, नगर निगम में 10 किलोमीटर के अंदर के विद्यालय, जोन- 3 प्रखंड, नगर परिषद, नगर पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय, जोन- 4 प्रखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर के अंदर वाले सुदूरवर्ती विद्यालय व जोन- 5 प्रखंड मुख्यालय से 5 से अधिक किलोमीटर वाले सुदूर व नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यालय के नाम शामिल हैं। सरकारी स्कूलों के जोन के हिसाब से बांटे जाने पर कुल 63 ऑब्जेक्शन आये थे। उपायुक्त ने बैठक में सभी ऑब्जेक्शन की समीक्षा की तथा आये हुए ऑब्जेक्शन को पर उचित करवाई की। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का पांच ज़ोन में तबादला किया जाना है। शिक्षकों को अपनी पूरी सेवा के दौरान सभी जोन में कार्य करना होगा।
जो शिक्षक शहरी क्षेत्र में ही योगदान दे रहे हैं और पांच साल से अधिक समय से हैं, उन्हें प्रखंड, पंचायत सुदूर गांव और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करना होगा। इसके अलावा उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को हर हाल में छात्र-शिक्षक अनुपात को कड़ाई से लागू करवाने पर बल दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, सदर एसडीएम सुरजीत सिंह, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक मसुद्दी टुडू, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण जिला कल्याण पदाधिकारी निशा तिर्की सहित अन्य मौजूद थे।