कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए थे मंत्री विनोद कुमार सिंह, पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और आंकड़ा अब आठ हजार के पार है. बिहार के कई नेता भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जहां पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी इस बीमारी से की जद में आ गए थे. वहीं अब बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं. उनके साथ ही उनकी पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई हैं. दोनों पति-पत्नी को फिलहाल इलाज के लिए कटिहार के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

वहीं कटिहार के सिविल सर्जन ने कहा है कि मंत्री विनोद सिंह के परिवार के साथ साथ उनके स्टाफ और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. बता दें मंत्री विनोद सिंह इससे पहले सचिवालय स्थित विभागीय कार्यालय में अधिकारीयों के साथ बैठक करने वाले थे. लेकिन सेहत ठीक नहीं रहने के कारण उन्होंने उस बैठक से किनारा कर लिया. विनोद कुमार सिंह पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री हैं. हालांकि पहले जो खबर सामने आई थी. उसके मुताबिक उन्होंने इस बैठक में हिस्सा लिया था.

लेकिन विभागीय सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि, बिनोद कुमार सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए थे. अतः विभाग के अन्य लोगों को इससे डरने की जरुरत नहीं है. जाहिर है बिहार में कोरोना का संक्रमण जिस रफ़्तार से बढ़ रहा है, सरकार के हाथ पाँव फूलने लगे हैं. हालांकि इसमें अच्छी खबर ये है कि इस बीमारी से रिकवर करने वालों का प्रतिशत अन्य राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक है.

Share This Article