पेट्रोल-डीजल की बढ़ती क़ीमत के विरोध में राजद ने निकाला साईकिल मार्च
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना संकट के बीच देश मे पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे लगातार बृद्धि हो रही है। वहीं तेल की क़ीमतो में हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी को लेकर झारखण्ड राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। रविवार को राजधानी रांची में राजद के नेता और कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे। प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष रंजन के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला गया, जो अल्बर्ट एक्का चौक से निकलकर सुजाता चौक होते हुए कचहरी तक गया। साथ ही अनोखे ढ़ग से विरोध जताते हुए एक रस्सी के सहारे ट्रेक्टर और टैंपो को खींचकर राजभवन तक मार्च किया गया। राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि डीजल की कीमत बढ़ने से किसानों की आमदनी पर भारी फर्क पड़ रहा है।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में अभूतपूर्व बृद्धि के बाद महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इसपर क़ाबू नहीं किया गया तो आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जायेगा। आशुतोष रंजन ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल पेट्रोल-डीजल की क़ीमत पर क़ाबू नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर श्याम दास सिंह, राजेश यादव, मदन यादव, पिंकी यादव, इम्तियाज़ हुसैन वारसी, गौरी शंकर यादव, हबीद अंसारी, इरफ़ान खान, शंकर कुमार, संतोष सोनी आदि मौजूद थे।