भारत मित्रता निभाना भी जानता है और आंखों में आंखे डालना भी : विवेक ठाकुर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद  विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को दिल्ली स्थित आवास पर सुना। विवेक ठाकुर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज “मन की बात” के माध्यम से सभी देशवासियों को नई ऊर्जा, नए उत्साह और नए जोश से भर दिया है।

विवेक ठाकुर ट्वीट कर कहा कि यशश्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने आज “मन की बात” में देश को आश्वस्त किया कि गलवान घाटी में चीन ने जो छलावा किया उसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत मित्रता निभाना भी जानता है और आँखों में आँखे डालना भी जानता है।

भारत की सीमा पर छेड़छाड़ का कोई भी प्रयास होगा उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हिन्दुस्तान की सेना तैयार है। कोरोना की लड़ाई में मन-मिजाज बुलंद रखते हुए भारत आत्मनिर्भरता की ओर यात्रा आरंभ कर चुका है, आने वाले वर्षों में यह मार्ग और प्रशस्त होगा।

Share This Article