नाना पाटेकर भी पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत के घर, दिवंगत अभिनेता को दी श्रद्धांजलि

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरा देश शोक में है। बाॅलीवुड और राजनीति जगत की कई हस्तियों ने न सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी है बल्कि सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई की मांग की है। आज बाॅलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर भी सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे थे। उन्होंने इस दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने परिवार वालों से मिलकर कहा कि सुशांत काफी उम्दा कलाकार थे. नाना पाटेकर ने उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की. इस दौरान वह काफी उदास दिखे.बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद देश में शोक की लहर है. उनके घर पर कई अभिनेता और नेता श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. नाना पाटेकर उनके परिजनों से मिलकर काफी भावुक हो उठे.

उन्होंने इस दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने परिवार वालों से मिलकर कहा कि सुशांत काफी उम्दा कलाकार थे. नाना पाटेकर ने उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की. इस दौरान वह काफी उदास दिखे.

Share This Article