CTET के बाद अब जुलाई में होने वाली सारी परीक्षाएं रद्द, NEET और JEE मेंस पर ग्रहण

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चौंकाने वाले हैं. संक्रमण का आंकड़ा हर रोज बढ़ता ही जा रहा है.  इसे देखते हुए जहां पहले पांच जुलाई को देश भर में आयोजित होनेवाली  CTET यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 परीक्षा को सीबीएसई ने स्थगित कर दिया था. वहीं अब खबर है कि जुलाई में होने वाली सभी परीक्षाओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए रद्द कर दिया गया है. NEET और JEE मेंस की भी परीक्षाएं भी जुलाई में ही होने वाली थी. जिसपर भी कोरोना ग्रहण लगता दिख रहा है. हालांकि फिलहाल इसके रद्द होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसकी भी परीक्षाएं प्रस्तावित हैं.

बता दें इससे पहले कोरोना संकट के कारण सीबीएसई ने 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं निरस्त कर दी. यह जानकारी बोर्ड ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दी. इसके बाद कोर्ट ने केंद्र और सीबीएसई को 12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा था. गौरतलब है कि कोरोना को लेकर लगातार परीक्षाओं का रद्द होने का सिलसिला जारी है. इससे न सिर्फ छात्रों को अपने भविष्य को लेकर चिंता है. बल्कि अब वो मानसिक तौर पर परेशान होने लगे हैं.

वहीं  जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर दिए हैं, उनके रिजल्ट बोर्ड परफॉर्मेंस और इनटरनल प्रोजेक्ट असेसमेंट पर होंगे. सीबीएसई की ओर से 15 जुलाई तक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. 12वीं क्लास के बच्चों को वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा में बैठने की व्यवस्ता दी जाएगी, ताकि वह अपना परफॉर्मेंस सुधार लें.सीबीएसई का कहना है कि स्थिति अनुकूल होने पर ही वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Share This Article