रोहतास : आंख रहते अंधी, जुबान रहते गूंगी और कान रहते बहरी सरकार है : पप्पू यादव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल अंतर्गत तिलौथू प्रखंड के चंदनपुरा पंचायत के कोडर गांव में अनाथ हुए 4 बच्चों से मिलने के लिए पूर्व सांसद एवं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव आज डेहरी पहुंचे। उसके बाद वो कोडर गांव गए. वहाँ पहुँचने के बाद पप्पू यादव ने उन चार अनाथ बच्चों से मिलकर सांत्वना दी एवं भरोसा दिलाया कि इन सभी चार बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था पार्टी कराएगी रोहतास जिले के बिक्रमगंज स्थित डीपीएस स्कूल में इन चारों बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की गई है एवं इसके अलावा चैनपुर विधायक रामचंद्र यादव के द्वारा 6 महीने का राशन एवं जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल सिंह यादव के द्वारा ₹25000(पच्चीस हजार रुपये) नगद एवं चारो बच्चो के कपड़े मदद के रूप में देने की घोषणा की साथ है इन चारों बच्चों को कोई भी समस्या होने पर पप्पू यादव ने भरोसा दिलाया कि कभी भी किसी भी समय किसी भी चीज की इन बच्चों की समस्या हो तो मैं खुद ही उनकी समस्या का समाधान करूंगा और हर महीने 5000 (पाँच हज़ार रुपये) इनके अकॉउंट में भेज दिया जाएगा।

वही अनाथ बच्चों को सरकार द्वारा कोई सुविधा मुहैया नहीं कराने पर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि बिहार सरकार और उनके अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए कि इन बच्चों को अभी तक कोई लाभ नहीं मिल पाया है मैं सरकार से मांग करना चाहता हूं कि सबसे पहले इंदिरा आवास के माध्यम से इनका मकान बनाया जाए एवं बच्चों के खाते में ₹500000 तुरंत भेजा जाए। लॉकडाउन के नाम पर बाहर से आए हम हमारे सभी मजदूर भाइयों के साथ नीतीश और मोदी सरकार ने सिर्फ छलावा किया है और लॉकडाउन में कोरेनटाइन सेंटर के नाम पर सिर्फ और सिर्फ इनके अधिकारियों द्वारा सिर्फ पैसे की बंदरबांट कर अपनी जेबे भरने का काम किया है उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि बाहर से आए मजदूर भाइयों के खाते में जो ₹1000 गया है मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि मात्र ₹1000 में 3 महीने का कोई राशन एवं अपना जीवन व्यतीत कर सकता है अगर देखा जाए तो ढाई रुपए में कोई एक मजदूर दिनभर भोजन कर सकता है मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मंत्री और विधायक का बेटा ढाई रुपए में 1 दिन का भोजन कर सकता है।

Share This Article