सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त खूंटी के निर्देश पर शनिवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में उच्च न्यायालय के लंबित वादों की समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी हेमन्त सती व उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार मिश्र की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लंबित मामलों के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा मामलों से संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा. निर्देश भी दिए गए।
Read Also
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि ज्यादातर मामले जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से संबंधित हैं। एसडीओ ने लंबित मामलों के संबंध में विवरणी निर्धारित कर समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं भूमि सुधार उप समाहर्ता ने संबंधित मामले में भी आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही अंचल अधिकारी खूंटी कर्रा व तोरपा से संबंधित सभी मामलों के निष्पादन के लिए भी दिये गये निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने की बात कही। इसके अलावा बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्यालयए जिला आपूर्ति पदाधिकारीए जिला समाज कल्याण पदाधिकारीए जिला पशुपालन पदाधिकारीए जिला स्थापना उप समाहर्ताए श्रम अधीक्षकए जलपथ प्रमंडल आदि से संबंधित लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई।
इसके साथ ही बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को उप विकास आयुक्त ने निर्धारित समय के अंदर संबंधित मामलों की तथ्य विवरणी तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि लंबित मामलों का निष्पादन हो सके। इसके साथ ही अधिकारियों को म उच्च न्यायालय के लंबित आदेशों के अनुपालन से संबंधित निर्देश भी दिए गए। इस दौरान एसडीओ पे निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने.अपने स्तर पर समीक्षा कर उच्च न्यायालय के सभी मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निष्पादन करें। सभी लंबित मामलों के निष्पादन के लिए निर्धारित तिथि को डेडलाइन समझ कर कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि पांच जुलाई को उच्च न्यायालय में लंबित वादों से सम्बंधित निर्देशों के अनुपालन को लेकर पुनर्समीक्षा की जाएगी।
Comments are closed.