कोयला के उत्पादन बढ़ने से आयात की निर्भरता होगी कम : सुदर्शन भगत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: कोयला के उत्पादन बढ़ने से विदेशों से होने वाली आयात की निर्भरता कम होगी और इससे देश की आर्थिक खुशहाली में मदद मिलेगी। यह राज्य के हित में भी है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने स्थानीय परिसदन में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि  कोयले के आयात पर देश हर साल डेढ़ लाख करोड़ रू.से भी अधिक की बहुमूल्य विदेशी मुद्रा खर्च करता है। किंतु ,नॉन-कोकिंग कोल का भरपुर भंडार होने के बावजूद इसका आयात कर देश के बहुमूल्य विदेशी मुद्रा का व्यय करना किसी अपराध से कम नहीं है। भगत ने कहा कि  देश में कोयला उत्पादन बढ़ा कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार ने 18 जून को कोयले के व्यवसायिक  खनन  की नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। व्यवसायिक खनन के लिए  पहले चरण में पांच राज्यों उड़ीसा, झारखंड, छतीसगढ़, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में कुल 41 खदानें नीलामी के लिए प्रस्तावित की गयी है। इन सभी खदानों के पास सम्मलित रूप से करीब 16,979 मिलियन टन का कोयला रिजर्व है, जिससे सालाना अधिकतम 225 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया जा सकता है।

भगत ने कहा कि  कोयले के व्यवसायिक खनन में देश-विदेश से की अधिक से अधिक कंपनियां भाग ले ,इसके लिए भारत सरकार ने कई मबत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं । निवेश के लिए कोयला क्षेत्र को पुरी तरह खोल दिया गया है । कोयले का उत्पादन कर उसे स्वयं के उपयोग,बेचने या निर्यात करने को पुरी स्वतंत्रता प्रदान की गयी है। भगत ने कहा कि आबादी के लिहाज से हम चीन के आसपास हैं  और विकास की दौड़ मेंहमें उससे आगे निकलना है। चूंकि भारत में भी दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कोयला भंडार है हमें अपने देश के विकास को शीर्ष पर ले जाना है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि अपने कोयले का जल्द से जल्द व्यापक उपयोगकर देश के विकास को नई रफ्तार और धार दें। भगत ने सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नीलामी प्रक्रिया से  आने वाला सारा राजस्व सिर्फ और सिर्फ राज्यों के हिस्से में आएगा। इसलिए सिर्फ राज्य ही इस नीलामी से लाभान्वित होंगे । रोजगार के नये रास्ते खुलेंगे। स्थानीय लोग निजी कंपनियों में कुशल, अर्द्धकुशल व अकुशल कामगार के रूप में रोजगार हासिल करेंगे। श्री भगत ने झारखंड सरकार से सिर्फ विरोध के नाम पर राजनीति नहीं करने की अपील की। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, जिला महामंत्री यशवंत सिंह, नगर अध्यक्ष संजय साहु, व सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी भी उपस्थित थे।

Share This Article