‘हम’ की कोर कमिटी की बैठक खत्म, आरजेडी को एक और अल्टीमेटम देंगे मांझी!

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी बनाये जाने की मांग लगातार करते रहे हैं। उन्होंने आरजेडी को 25 जून तक का अल्टीमेटम दिया था। मांझी ने कहा कि अगर 25 जून तक महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी तो वे कोई बड़ा फैसला ले लेंगे। कल अल्टीमेटम की मियाद खत्म हो चुकी है और आरजेडी ने उनके अल्टीमेटम को गंभीरता से नहीं लिया। सवाल है कि जीतन राम मांझी आज क्या बड़ा फैसला लेने वाले हैं।

मांझी के घर पर आज पार्टी की कोर कमिटी की बैठक हुई है। बैठक में पार्टी के नेताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है लेकिन जीतन राम मांझी आज कोई बड़ा फैसला नहीं लेने जा रहे हैं वे आरजेडी को एक और मौका देंगे .

पार्टी सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक मांझी एक नया अल्टीमेटम आरजेडी को दे सकते हैं क्यांेकि वे जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते है और इस रणनीति पर अब वे काम कर रहे हैं कि अगर आरजेडी का रवैया नहीं बदला तो उनके आगे की रणनीति क्या होगी?

Share This Article