सिटी पोस्ट लाइव : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में कोरोना को पराजित करने का सिलसिला जारी है। एक दिन में सर्वाधिक 374 मरीजों ने कोरोना पर जीत प्राप्त की है। अब तक कुल 77.5 फीसदी कोरोना पाॅजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग का 40 हजार आईसोलेशन बेड बनाने का लक्ष्य था, जिसे प्राप्त कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 41 हजार से अघिक आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सूबे में कोरोना की जांच सभी 38 जिले के 47 केंद्रों पर की की जा रही है।
श्री पांडेय ने कहा बिहार में औसतन 10 से 11 दिनों में कोरोना पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। अभी तक कुल 85 फीसदी पुरूष और 15 फीसदी महिला मरीज कोरोना से संक्रमित हुए। 21 वर्ष से 40 वर्ष की आयु वाले 60 फीसदी मरीज हैं। प्रति दस लाख लोगों पर देश में मृत्यु दर जहां 11 है, वहीं बिहार में केवल 0.45 फीसदी है। अभी तक 56 मरीजों की मृत्यु हुई है, जिसमें 53 पुरूष एवं 3 महिला शामिल हैं। बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या 92 फीसदी है, तो 8 फीसदी लक्षण वाले सिम्पटोमेटिक मरीज हैं।
श्री पांडेय ने कहा कि पटना के आरएमआरआई में कोबास मशीन से भी जांच शुरू हो गई है। इस मशीन की क्षमता एक दिन में 1000 से 1200 जांच करने की है। इससे राज्य में जांच की क्षमता बढ़ गई है। कुल संक्रमित मरीजों में 91 फीसदी मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से एवं 9 फीसदी मरीज शहरी क्षेत्रों के हैं। संपूर्ण देश में जहां संक्रमित मरीजों में से 3 फीसदी मरीजों की दुखद मृत्यु हो जा रही है, वहीं बिहार में केवल 0.67 फीसदी मरीजों की दुखद मृत्यु हो रही है। पूरे देश में प्रति दस लाख लोगों में से 325 मरीज हैं, जबकि बिहार में प्रति दस लाख लोगों में केवल 68 मरीज हैं। राज्य में अभी तक कुल 523 ग्रामीण एवं शहरी प्रखंड क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।