अगले 72 घंटे में भीषण बारिश की संभावना, एक दिन में 40 लोगों की वज्रपात से मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अगले 72 घंटों में भीषण बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से जारी  चेतावनी के अनुसार  संख्यात्मक मौसम मॉडल के आकलन के अनुसार राज्य के अधिसंख्य भागों में अगले 72 घंटों के दौरान भारी से अत्यंत भारी वर्षा एवं वज्रपात की संभावना है. इसके कारण जानमाल की हानि होने, निचले इलाकों में जलजमाव, यातायात बाधित होने, बिजली सेवा बाधित, नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है. इसका प्रभाव नेपाल के तराई से सटे क्षेत्र एवं उत्तर और मध्य बिहार के इलाकों में होने की पूरी संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी ,सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार में भारी से भारी बारिश की संभावना है.मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी नागरिकों को सावधानी बरतने एवं सुरक्षा उपाय बरतने की सलाह दी है. गौरतलब है कि गुरुवार को बिहार में ठनका गिरने से अबतक 40 से ज्यादा लोगों की जानें चली गई हैं.

गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार के कई नदियाँ खतरे के निशाँ से ऊपर बह रही हैं.नेपाल के तराई ईलाकों में हो रही बारिश से भी गंडक समेत कई नदियाँ उफान पर हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ के खतरे को भांपते हुए ही बुधवार को अचानक उत्तर बिहार के दौरे पर बाढ़ से निबटने की तैयारियों का जायजा लेने निकल गए.

Share This Article