सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे तेजस्वी, कहा-‘दिवंगत अभिनेता के नाम से हो फिल्म सिटी’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। तेजस्वी के साथ आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव भी थे। सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के बाद तेजस्वी यादव ने बड़ी म ांग की है। उन्होंने कहा है कि बिहार में बनने वाली फिल्म सिटी का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर होना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘मशहूर अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के आवास पहुंच श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिजनों से मिल संवेदना व्यक्त की। कम उम्र में उन्होंने उंचाईयां प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन किया। हमारी मांग है कि बिहार में बनने वाली फिल्म सिटी का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर हो।

आपको बता दें बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत बिहार से ताल्लुक रखते थे और उनका परिवार पटना में रहता है। इससे पहले खेसारी लाल यादव, मनोज तिवारी और पवन सिंह जैसे भोजपुरी कलाकारों ने भी सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

Share This Article