सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर में आज बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले के सकरा थाना क्षेत्र में बेलगाम ट्रक ने स्टैंड में खड़ी ऑटो को टक्कर मार दी. वही ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क के पास गढ्ढे में जा गिरा. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मामला मुजफ्फरपुर जिला के ही सकरा थाना क्षेत्र के सवहा एनएच 28 की बताई गई है. जहां पर तेज रफ्तार और बेलगाम ट्रक ने खड़ी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. बल्कि ट्रक भी अनियंत्रित होकर एनएच के किनारे एक गढ्ढे में जाकर पलट गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहा था, तभी अनियंत्रित होकर टेम्पु को ठोकते हुए गड्ढे में जा गिरा. बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में था, जिससे अनियंत्रित हो गया और टेम्पु स्टैंड में लगे तीन टेम्पु को ठोकते हुए गड्ढे में जा कर फंस गया. हालांकि घटना में कोई हताहत नही हुआ है. वही इस घटना में ही एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी इलाज स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल में कराया गया. जहां उसकी स्थिती गंभीर बताई उसके बाद ऑटो चालक को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है, जहां इलाजरत है.