सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर इस वक्त एक अहम खबर सामने आ रही है। कांग्रेस ने ऐन वक्त पर अपना एमएलसी कैंडिडेट बदल लिया है। कांग्रेस आलाकमान ने कल तारिक अनवर के नाम पर मुहर लगायी थी लेकिन अब समीर सिंह एमएलसी कैंडिडेट बना दिये गये हैं।
जानकारी के मुताबिक बिहार विधानपरिसद चुनाव में नामांकन के लिए तारिक अनवर का नाम और पता दिल्ली का होने के कारण उनका नामांकन नहीं कराया गया बल्कि अब समीर सिंह को परिषद भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ तारिक अनवर का नाम बिहार की बजाय दिल्ली के वोटर लिस्ट में है. जिसकी वजह से विधान परिषद के लिए उम्मीदवारी रद्द हो जाती जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.