बिहार का सीएम बनना चाहते हैं चिराग पासवान, नीतीश को फिर किया चैलेंज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव चिराग पासवान को सीएम उम्मीदवार बनाने की म ांग कर चुके हैं दूसरी तरफ अब खुद चिराग पासवान ने भी सीएम बनने की इच्छा जतायी है। नीतीश के नेतृत्व पर कई बार सवाल उठा चुके चिराग पासवान ने कहा है कि वे सीएम बनकर जनता की सेवा करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक निजी चैनल के कार्यक्रम में चिराग ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मैं बिहार का सीएम बनना चाहता हूं चिराग ने कहा की बिहार की सेवा करने के लिए क्यों नहीं कोई ऐसा चाहेगा मेरी प्राथमिकता में बिहार है और मैं इसकी सेवा इसके नजदीक रह कर करना चाहता हूं.

गौरतलब है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इससे पहले भी कई मुद्दों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की है कोरोना संकट के दौरान भी वे लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं वही कुछ दिन पहले बिहार के अस्पतालों में व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने सरकार पर सवाल खड़ा किया था

गौरतलब है कि लोजपा बिहार में सत्ता में बैठी एनडीए की हिस्सा है।लेकिन चिराग पासवान एक तरफ जहां भाजपा के साथ दोस्ती दिखाते हैं तो वही जदयू पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे चिराग पासवान ने कहा है कि मैंने बिहार में चेहरा बदलने की बात कभी नहीं की लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया की भाजपा जिसे सीएम का उम्मीदवार बनाएगी उसे सहजता से स्वीकार करेंगे।

Share This Article