सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संक्रमण से लड़ रहे आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह एक बार फिर सब पर भारी पड़े हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने गुस्से से पार्टी को बैकफुट पर ला दिया है। दरअसल रघुवंश प्रसाद सिंह ने कल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और माना जा रहा था कि अपने धूर विरोधी रामा सिंह की एंट्री से वे नाराज हैं। दूसरी तरफ रामा सिंह की आरजेडी में एंट्री को लेकर तैयारी हो गयी थी खुद रामा सिंह भी कह चुके हैं वे आरजेडी ज्वाइन करने जा रहे हैं लेकिन रघुवंश प्रसाद के इस्तीफे के बाद आरजेडी बैकफुट पर है और रामा सिंह की एंट्री पर रोक लग गयी है। 29 जून को रामा सिंह आरजेडी में शामिल होने वाले थे उससे पहले रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस्तीफा देकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी।
पांच विधानपार्षदों के जेडीयू में चले जाने के बाद पहले से बैकफुट आरजेडी रघुवंश प्रसाद सिंह के गुस्से सहम गयी और खबर तो यह भी है कि तेजस्वी पर रघुवंश प्रसाद सिंह को मनाने का दबाव लगातार बढ़ रहा था। रामा सिंह की पार्टी में इंट्री की खबरों के बीच पार्टी के सीनियर लीडर रघुवंश प्रसाद की नाराजगी के बीच तेजस्वी यादव ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि हम पॉलिटिकल लोग हैं एक दूसरे से मिलते-जुलते रहते हैं.
रामा सिंह की ज्वायनिंग पार्टी के अंदर नहीं हुई है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी को सींचा है, वे हमारे अभिभावक है बिना उनसे बात किए या फिर सर्वसम्मति के बिना कोई भी फैसला नहीं होगा. उन्होनें कहा कि अभी तो उनके स्वास्थ्य की चिंता है वे ठीक होकर आएंगे तो उनसे मिल बैठकर बात करेंगे.