आरजेडी में जा रहे हैं रामा सिंह, रघुवंश प्रसाद के इस्तीफे पर कही बड़ी बात

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः कभी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और रामविलास पासवान के बेहद खास नेताओं में से एक रहे पूर्व सांसद रामा सिंह अब आरजेडी का दामन थामने जा रहे हैं। रामा सिंह की आरजेडी में एंट्री से पहले हीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों एक दूसरे के कट्टर विरोधी माने जाते हैं।

रघुंवश प्रसाद सिंह के इस्तीफे की वजह भी यही बतायी जा रही है कि वे रामा सिंह की आरजेडी में एंट्री से नाराज है। दूसरी तरफ रामा सिंह ने आज रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए रामा सिंह ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं काम पर यकीन करता हूं किसी के इस्तीफे की परवाह मैं नहीं करता। उन्होंने कहा कि काम से हीं मेरी पहचान है। राजद युवा नेतृत्व के हाथ में है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा उनके नेतृत्व में बिहार का भविष्य दिखायी दे रहा है। मैंने कभी चिराग पासवान का झंडा नहीं ढोया राम विलास पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा में मैं था और लोजपा को आगे ले जाने में मेरी भूमिका थी लेकिन सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकता। आज युवाओं में तेजस्वी यादव के प्रति उत्साह है और बिहार में परिवर्तन होगा।

Share This Article