विधानपार्षदों से झटका खाकर राजभवन पहुंचे तेजस्वी, कहा-‘लाॅकडाउन में नीतीश यही प्लान कर रहे थे’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी में बड़ी टूट से तमतमाए हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज राजभवन पहुंचे। तेजस्वी ने आरजेडी के विधानपार्षदों के जेडीयू में चले जाने पर सीएम नीतीश पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार लाॅकडाउन में यही कर कर रहे थे। राजभवन पहुंचे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 90 दिनों तक सीएम हाउस में बैठ कर यही किया है.

इससे बिहार को कोई फायदा नहीं हुआ है. लोगों को नहीं नीतीश कुमार को व्यक्तिगत रूप से फायदा होगा. नीतीश कुमार ने फिर से धोखा किया है. 2015 में भी जनता ने पूर्ण समर्थन दिया था लेकिन सीएम नीतीश ने पलटी मार ली थी. तेजस्वी ने कहा कि जो भी एमएलसी राजद से निकल कर जेडीयू में गए हैं, उनको शुभकामनायें हैं. तेजस्वी ने सीएम नीतीश कि एमएलसी को अपने पार्टी में शामिल करने से बिहार के लोगों को क्या लाभ होगा. नीतीश कुमार के पास न ही कोई निति है और न ही कोई सिद्धांत है.

Share This Article