सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) से पूर्व विधानपरिषद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई हैं.विधान सभा चुनाव के पहले विधान परिषद् के चुनाव को लेकर सियासी पारा परवान चढ़ रहा है.आज ही RJD के 5 MLC JDU में चले गए.आज ही दूसरी ओर बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने तीन लोगों के नाम पर मुहर लगा दी है.JDU ने जिन तीन लोगों को विधान परिषद में भेंजने का फैसला लिया है उनमें पूर्व विधान परिषद सदस्य गुलाम गौस के अलावा कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी के नाम शामिल है. इन तीनों नाम पर मुहर लग गई है और बहुत जल्द आधिकारिक घोषणा हो जायेगी. गुलाम गौस के अलावा 2 अन्य चेहरों में भीष्म साहनी बिहार के मोतिहारी से संबंध रखते हैं, जबकि कुमुद वर्मा जहानाबाद की हैं.
जानकारी के मुताबिक, ये तीनों उम्मीदवार जेडीयू की तरफ से विधानपरिषद का नामांकन करेंगे. गुलाम गौस की बात करें तो वो बिहार की राजनीति का जाना माना मुस्लिम चेहरा हैं और आरजेडी छोड़कर हाल में ही जेडीयू में आए थे.जबकि कुमुद वर्मा को महिला कोटे से सीट देते हुए विधानपरिषद में भेजने का निर्णय लिया गया है. कुमुद वर्मा बिहार के जहानाबाद से संबंध रखती हैं. दूसरी ओर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है, वह इस बार राज्यपाल के कोटे से विधानपरिषद की सदस्यता हासिल करेंगे.