जेडीयू के साथ नहीं जाएंगे ‘मांझी’, ‘हम’ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सब अफवाह है’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी जेडीयू के साथ जा सकते हैं ऐसे कयास लगातार लग रहे हैं। मांझी आरजेडी से नाराज हैं और एलान कर चुके हैं कि अगर 25 जून तक महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी तो वे कोई बड़ा फैसला ले लेंगे। ऐसे में यह कयास लगाये जा रहे हैं कि उनकी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का विलय जेडीयू में हो सकता है लेकिन अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री ने ऐसे कयासों को खारिज किया है।

उन्होंने कहा है कि ढेर सारी अफवाहें फैलायी जा रही है। पूर्व सीएम मांझी ने कहा है कि 25 जून तक महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी बने और आपस में बैठकर फैसले लिए जाएं। इस बीच किसी के साथ न तो हम कहीं विलय कर रहे हैं न हीं किसी के साथ समझौता करेंगे। यह सब अफवाह है हम इसका खंडन करते हैं। हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा के सारे कार्यकर्ता एकजुट हैं और जीतन राम मांझी में विश्वास रखते हैं। यह पार्टी जीवित रहेगी।

Share This Article