सिटी पोस्ट लाइव :बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के AIMS से एक बड़ी खबर आ रही है.अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज ने खुदकुशी (Suicide) कर ली है. एम्स में 37 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव के अनुसार 15 जून को खगौल के रहने वाले 37 वर्षीय मरीज को भर्ती किया गया था. सैम्पल की जांच के बाद उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. डॉक्टरों की टीम तब से उसे आइसोलेशन में रखकर इलाज कर रही थी. नोडल ऑफिसर ने आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बताया है.
नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव के मुताबिक मरीज कई दिनों से डिप्रेशन में था और अचानक इस तरह का कदम उठाया है. मृतक मरीज ने सोमवार दोपहर गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. अस्पताल के कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी. फिर आनन-फानन में उसे फौरन फंदे से नीचे उतारा गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची फुलवारी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, फिलहाल, शव के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है.
हालांकि आइसोलेशन में आत्महत्या ने एम्स प्रशासन और यहां की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.कैसे एक मरीज हॉस्पिटल में फांसी लगा लेता है और किसी को पता नहीं चलता है.कोरोना मरीज की आत्महत्या का ये दूसरा मामला एम्स में आया है. इससे पहले भी वैशाली में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
राज्य में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 7808 तक पहुंच चुका है. वजह ये भी है कि सैम्पल जांच की क्षमता काफी तेजी से बढ़ गई है. अब एक दिन में 6500 से ज्यादा सैम्पल की जांच हो रही है. इस वजह से पिछले 2 दिनों से पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है.