समस्तीपुर के शिवाजी नगर में 3 बच्चे की गड्ढे में डूबने से हुई मौत

City Post Live - Desk

समस्तीपुर के शिवाजीनगर में 3 बच्चे की गड्ढे में डूबने से हुई मौत। मृतकों में नथुनी यादव के 10 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार व 12 वर्षीय विक्की कुमार और सुधीर शर्मा की 7 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी शामिल है। शिवाजी नगर ओपी क्षेत्र के काकड़ घाट गांव की है, जहां गड्ढे में डूबने से तीन बच्चे की मौत हो गई है।

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर के काकड़ घाट में तीन बच्चों की तलाबनुमा पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में नथुनी यादव के 10 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार व 12 वर्षीय विक्की कुमार और सुधीर शर्मा की 7 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी शामिल है। बताया जाता है कि तीनों बच्चे रविवार शाम मिट्टी लाने काकड़ घाट गांव स्थित शिवराम जाने वाले रोड में कुम्हार टोल के पास कुछ दिन पूर्व में खोदे गए गड्ढे मिट्टी लाने गए थे। वहां मनरेगा योजना से चार गड्ढे खोदे गए थे, जिसमे से तीन में पानी भरा था। पानी विहीन गड्ढे से मिट्टी काटने के बाद घर ले जाने के लिए टोकरी में रखा। उसके बाद हाथ धोने के लिए पानी भरे गड्ढे के पास गए।ग्रामीणों के अनुसार हाथ धोने के दौरान एक का पैर फिसल गया। अनुमान लगाया जाता है कि एक दूसरे को बचाने में तीनों गड्ढे में डूब गए। ग्रामीणों के अनुसार गड्ढा करीब 10 से 15 फुट गहरा है जिससे डूबने के बाद बच्चे नही निकल पाए। काफी देर तक तीनों बच्चों के घर नहीं लौटने पर चिंतित परिजन खोजने निकले। तब उन्हें बच्चों के डूबने की जानकारी मिली। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रात होने की वजह से शव की खोज नही की गई। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गड्ढे से उनकी लाश बाहर निकाली। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह शिवाजीनगर ओपी की पुलिस पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बिहटा में पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप

Share This Article