मुजफ्फरपुर में एक अनियंत्रित बस ने छात्र को मारी टक्कर, लोगों ने काटा बवाल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर जिला में आए दिन सड़क हादसों में मौत होती रहती है लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंगती है अब शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दयनीय हो चुकी है आए दिन जाम की समस्या लगी रहती है. वही अधिकारी इसपर कोई सुध लेने को तैयार नही है व आज फिर अनियंत्रित निजी यात्री बस ने दो छात्रों को टक्कर मार दिया. जिससे दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। आज ही ज़िले के अहियापुर थाना क्षेत्र के ही बैरिया गोलम्बर के नजदीक एक अनियंत्रित बस ने एक छात्रों को ठोकर मार दिया।

बता दें कि छात्र रणधीर कुमार चंडीगढ़ में रहकर पढ़ाई करते थे. आज चंडीगढ़ से अपने घर जा रहे थे और इसी दौरान ज़िले के अहियापुर गोलंबर के पास दुर्घटना हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग एकत्रित हो गए. आक्रोशित लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ किया साथ ही बस की सारी खिड़कियों को भी तोड़ डाला. घायल छात्र ज़िले के अहियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि काफी देर से पुलिस को सूचना दी जा रही थी. वरीय अधिकारी को सूचना देने के बाद से ही पुलिस मौके पर पहुँची है व मौके पर पहुँचते ही पुलिस आनन फानन में घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहाँ डॉक्टरों का कहना है उसकी हालत काफी नाजुक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share This Article