कैबिनेट मंत्री ने नवनिर्मित कान्हा गौशाला का किया लोकार्पण
सिटी पोस्ट लाइव, शाहजहांपुर: प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा रविवार को शाहजहांपुर में “बेसहारा पशु आश्रय योजना” के अंतर्गत 237.25 लाख की लागत से नवनिर्मित कान्हा गौशाला का लोकार्पण किया गया। कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि 237.25 लाख की लागत से नवनिर्मित कान्हा गौशाला “बेसहारा पशु आश्रय योजना” के अन्तर्गत दो मंजिला बनवाकर तैयार कराई गई है। जल्द ही मघई टोला के पास बनी अस्थाई गौशाला में बंद गोवंशों को कान्हा गौशाला में शिप्ट कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री नके निगम द्वारा 14 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत 79.85 लाख की लागत से बिसरात रोड बंका घाट पर तैयार कराये गए सेतु (पुलिया) का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद अरुण कुमार सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, जिलाधिकरी इन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक एस. आनंद, नगर आयुक्त संतोष शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से गौशाला में वृक्ष भी रोपित किया।