रांची के अरगोड़ा में दुकान का एस्बेस्टस तोड़ हजारों का सामान ले उड़े चोर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कडरू रोड के समीप राज इलेक्ट्रिकल दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर चोर हजारों के सामान ले उड़े। इस संबंध में अरगोड़ा निवासी मोहम्मद जोहेब अहमद ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। अहमद ने बताया कि शनिवार की रात दुकान बंद कर वह अपने घर चले गए रविवार को दुकान पहुंचने पर देखा कि ऊपर छत काटकर चोर दुकान से कई सामान चुराकर ले भागे हैं।
उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सामानों में 6 पीस आयरन, चार पीस सीलिंग पंखा, 10 पीस चार्जिंग बल्ब , 10 बंडल वायर, 3000 नगद कुल 47 हजार का सामान चोर लेकर भाग गए हैं। इसके अलावा चोर एक बैग में रखा आधार कार्ड, वोटर कार्ड फोटो, बैंक पासबुक भी लेकर फरार हो गये हैं। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है । शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।