मुजफ्फरपुर : अब चोरों ने की मंदिर से लाखों की मूर्ति चोरी, ग्रामीणों में फैली दहशत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन के बाद अब बिहार धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ने लगा है. इसके साथ ही अपराधी भी अपनी रफतार को बढ़ाने में लगे हुए हैं. जहां पहले चोर-उचक्के घरों में चोरी और सेंधमारी करते थे वहीँ अब ये चोर मंदिरों में भी डाका डालने लगे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत में स्थित वार्ड नंबर 8 की है. यहां चोरों ने प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में लाखों की मूर्ति चुरा ली.

बताया जाता है कि देर रात में अज्ञात चोरों ने चोरी कर मंदिर के अंदर रखे हुए लाखों रुपए की ही देवी देवताओं के मूर्तियां चुरा ली है. मंदिर में मूर्ति की चोरी की इस जानकारी के बाद ग्रामीणों में अब खौफ का आलम है. चोरी की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर कांटी थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है और चोरी की गई मूर्ति की बरामद करने के लिए जुट गई है.

वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह लगभग वर्षों पुराना मंदिर है और मूर्तियां भी काफी प्राचीन थी. उसके दर्शन के लिए बहुत दूर दूर से भक्त आते थे. अब ऐसे में देवी देवताओं की मूर्ति को निशाना बनाया जाना ठीक नहीं है. गौरतलब है कि बीते 1 माह में जिले के 3 मंदिरों को चोरो के द्वारा अब तक निशाना बनाया गया है वही अब तक बरामदगी नहीं की जा सकी है.

Share This Article