बिहार में रोजगार सृजन के लिए सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर पर दिया जा रहा जोर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी।  सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार के तरफ से लगातार सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है| रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता में है| बाहर से बड़ी संख्या में श्रमिक जो बिहार लौटकर आये हैं, उनके लिए रोजगार सृजन कराना सरकार की प्राथमिकता है| इसी संबंध में आज माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना लॉन्च की गयी जिसे माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा अटेंड किया गया|

बिहार में रोजगार सृजन की दिशा में जो भी तैयारी या कार्य हो रहे हैं, उसके संबंध में माननीय मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया| बिहार का सी0डी0 रेशियो लगभग 43 प्रतिशत है जो अन्य राज्यों की तुलना में बहुत ही कम है, जबकि कई राज्यों में यह 100 प्रतिशत या उससे भी ज्यादा है| बिहार का एनुअल क्रेडिट प्लान्स बैंक्स जो बनाते हैं, उसको बढ़ाना पड़ेगा यानी जितनी राशि यहां जमा होती है और जितना एडवांसेज यहां दिए जाते हैं| एडवांसेज जब तक हम बढ़ाएंगे नही तो यहां पूजी निवेश कम होगा और यहां के लोग जो राशि बैंकों में जमा कर रहे हैं उसका उपयोग दूसरे राज्यों में किया जा रहा है| ऐसी स्थिति में जब बिहार का एनुअल क्रेडिट प्लान बढ़ेगा तो यहां रोजगार के और अधिक अवसर पैदा होंगे| बिहार में रोजगार सृजन के लिए सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर में भी काफी प्रयास किये जा रहे हैं| उद्योगों के क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति भी बनायी गयी है|  इसको लेकर जो अमेंडेट प्रपोजल और पॉलिसी है, वह भी जल्द ही आनेवाली है| एमएसएमई सेक्टर में और अधिक राशि उपलब्ध कराने एवं ज्यादा पूंजी निवेश की आवश्यकता है| इसको भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा रेखांकित किया गया है|

Share This Article