पाकुड़ में यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: हिरणपुर पुलिस ने यौन शोषण के नामजद आरोपी सुब्रत शील को शनिवार को गिरफ्तार किया ।उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर की एक शादीशुदा महिला व एक तीन वर्षीया बच्ची की माँ ने गाँव के ही सुब्रत शील के खिलाफ शादी का झांसा देकर पिछले लंबे समय से यौन शोषण करने के आरोप में हिरणपुर थाना में कांड संख्या- 41/2020 के आधार पर भादवि की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कराया था। हालाँकि पुलिस की नजर में आरोपी कथित रूप से फरार चल रहा था। जबकि पीड़िता उसकी मौजूदगी की सूचना समय समय पर देती रही थी।
लेकिन पुलिस इस बावत निष्क्रिय बनी रही। आखिरकार उसने ट्वीटर पर राज्य के डीजीपी से गुहार लगाई। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए पाकुड़ एसपी मणिलाल मंडल को गिरफ्तारी का निर्देश दिया था।थाना प्रभारी बृजमोहन राम ने बताया कि आरोपी को शनिवार की अहले सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।