सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आज खगड़िया के तेलिहार गाँव से गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना का शुभारंभ बिडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान तेलिहार पंचायत के लिए पांच करोड़ तीस लाख की योजना का भी शुभारंभ किया गया। जमीनी स्तर पर इस योजना के उतरते ही, गरीबों की जिंदगी में निसन्देह बदलाव होंगे और उनके दिन बहुरेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलिहार गाँव के प्रवासियों और स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी बात की । इस दौरान खगड़िया डीएम और महिला एसपी भी मौजूद थी। पहले डीएम ने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिवादन किया, फिर सभी लोगों से उनकी बात करवाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी लोगो से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तेलिहार गाँव और गाँव में चल रहें कार्य के बारे में जानकारी भी ली। साथ ही, प्रधानमंत्री ने जो सवाल पुछे उसका उनलोगों ने, बेहतर तरीके से प्रधानमंत्री से जबाब दिए ।
सभी सभी लोग काफी खुश दिखे। प्रवासी मजदूरों ने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना से प्रवासियों को काफी फायदा मिलेगा। और जब गाँव में ही रोजगार मिल जाएगा, तो वह बाहर कमाने क्यों जाएगें ?बताते चलें कि आज से छह राज्य के 116 जिले में इस योजना की शुरुआत की गई है। जाहिर सी बात है कि अब, बाहर से आये प्रवासियों को काफी फायदा मिलेगा। इसमें कोई शक नहीं है कि इस तरह की योजनाओं के जरिये ही, एकतरफ जहाँ प्रवासियों को भरोसे में लेने में कामयाबी मिलेगी, वहीँ दूसरी तरफ उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे ।प्रवासियों को अगर इलाके में काम मिलने लगेगा, तो पलायन भी रुकेगा।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह