सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है.बिहार शिक्षा परियोअजना ने शिक्षकों के अप्रैल महीने का वेतन भुगतान का आदेश दे दिया है. समग्र शिक्षा अभियान के तहत बिहार के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अप्रैल महीने का वेतन जारी कर दिया गया है. राज्य सरकार ने पिछले दिनों कैबिनेट में इन शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि को मंजूरी दी थी और अब वेतन मद में राशि जारी कर दी गई है.
बिहार राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय कुमार सिंह ने अप्रैल महीने का वेतन शिक्षकों को देने के लिए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.नीतीश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 40 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी.गौरतलब है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार से राशि नहीं मिलने के कारण बिहार में प्राथमिक शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा था. अब कोरोना काल में सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए अपनी तरफ से वेतन भुगतान का फैसला किया है.
गौरतलब है कि कल ही शिक्षक संघ के नेता पूर्व विधान पार्षद केदारनाथ पाण्डेय ने सरकार से नियोजित शिक्षकों के साथ वार्ता कर उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार किये जाने का आग्रह किया था.केदारनाथ पाण्डेय ने कहा कि वैसे तो शिक्षकों कई मांगें हैं लेकिन सबसे जरुरी सेवा शर्त नियमावली है.उसके वगैर शिक्षकों को उनका अधिकार नहीं मिल सकता.