अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बताया दो बच्चे, ऑपरेशन से हुए तीन बच्चों का जन्म

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिले के झुमरीतिलैया स्थित गीता क्लीनिक में एक महिला का ऑपरेशन कर रहे चिकित्सक तब दंग रह गए जब महिला के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में दो बच्चे होने की बात बताई गई थी। लेकिन चिकित्सक ने ऑपरेशन किया तो तीन बच्चों का जन्म हुआ। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। इधर, तकलीफ बढ़ने पर वह अल्ट्रासाउंड एवं अन्य चिकित्सकीय रिपोर्ट लेकर झुमरीतिलैया स्थित गीता क्लिनिक पहुँची।
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गर्भ में दो बच्चे होने की रिपोर्ट दी गई थी। लेकिन चिकित्सक डॉ अरुण कुमार अबोध ने जब ऑपरेशन किया तो तीन शिशुओं ने जन्म लिया। यह देख चिकित्सक एवं पूरी टीम आश्चर्यचकित रह गई। इसमें दो लड़का और एक लड़की है। महिला सहित उसके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डॉ अरुण ने बताया कि तीनों बच्चे एवं प्रसूता पूरी तरह स्वस्थ है। उनकी पूरी टीम बच्चा एवं महिला पर पूरी तरह g रख रहे हैं। महिला सुनीता मरांडी नवलशाही थाना क्षेत्र के ग्राम शेरसिंघा की निवासी हैं l
Share This Article