मुजफ्फरपुर : बूंदा-बांदी से स्मार्ट सिटी बना तालाब, चौक-चौराहे सहित दुकानों में घुसा पानी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : समार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल मुजफ्फरपुर कुछ घंटे की हुई बूंदाबांदी में तालाब जैसा दिखने लगा. जहां सड़के जलमग्न हुई तो दुकानों में पानी घुस गया. बता दें उत्तर बिहार की सबसे बड़ी व्यावसायिक राजधानी कही जाने वाले मुजफ्फरपुर शहर जो बीते 3 साल पहले स्मार्ट सिटी के शहरों में शामिल हुआ था. लेकिन राजधानी पटना की ही भांति यहां भी जल-जमाव की समस्या देखने को मिल रहो है. 

बता दें मुजफ्फरपुर जिला स्मार्ट सिटी का सपना अब भी देख रहा है और इसको लेकर तमाम बड़े बड़े दावे भी किये जा रहे हैं, लेकिन स्थिति यह है कि देश के 100 बड़े स्मार्ट सिटी शहरों में शुमार हो चुका 3 साल बाद भी आज भी स्मार्ट सिटी बनने के सपने की बाट को जोह रहा है. तमाम बड़े बड़े दावे और वादे को लेकर तकनीकी के उलझन में आज भी लोगो को उलझाया जा रहा है और अब चुनावी मौसम ने भी दस्तक दी है तो वस्तुस्थिति का भी नज़ारा देखने को मिल गया है.

लगातार बारिश में डूबने वाली स्मार्ट सिटी शहर अब बस घंटे भर की बूंदाबांदी के ही अंदर डूबने को विवश है. जिसकी व्यथा स्थानीय लोग के साथ शहर के दुकानदार भी कह रहे हैं. जो हर वर्ष अपनी दुकान में घुसी हुई पानी के बीच व्यापार करने को विवश है.

Share This Article