महाराष्ट्र में यात्री की सतर्कता की वजह से भीषण एक्सीडेंट होने की घटना टल गई है। पटरी पर दौड़ रही गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का पहिया जोरदार धमाके के साथ टूट गया, समय रहते ट्रेन रोके जाने पर बड़ा हादसा होने से बच गया।
सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र में यात्रियों की सुझबुझ व सतर्कता के कारण गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन का एक बड़ा हादसा होने की घटना टल गई। जानकारी के मुताबिक, पटरी पर दौड़ रही गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का पहिया अचानक जोरदार धमाके के बाद टूट गया। जिसके बाद समय रहते ट्रेन को रोक ली गई जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।खबर के मुताबिक, रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस नागपुर के पास कलमेश्वर के पास आने के बाद ट्रेन के डिब्बे के नीचे से जोरदार आवाज आयी। एक यात्री को यह आवाज सुनायी दी, उसने फौरन इस बात की जानकारी रेलवे प्रशासन को दी। उसके बाद तुरंत गाड़ी को रोक दी गई।