अंदर मां कांता साहनी और पिता प्रेम सागर साहनी बैठे थे.उन्हें तो पता ही नहीं था कि उनके बेटे के साथ कुछ हुआ है.सिटीपोस्ट की टीम से जब उन्होंने आने का कारण पूछा तो उन्हें जानकारी दी गई. उन्हें तो विश्वास ही नहीं हुआ.उन्होंने कहा कि राजेश 4 जून को आने वाला है.
सिटीपोस्टलाइव: एटीएस में रहते आतंकियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन लीड करने वाले और उत्तर प्रदेश के काबिल अफसरों में गिने जाने वाले यूपी एटीएस के एडिशनल एसपी राजेश साहनी ने मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे दफ्तर में ही सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पटना के पूर्वी पटेल नगर के मूल निवासी राजेश सहनी के घर पर मातम पसरा है.
सिटीपोस्टलाईव की टीम आत्म-हत्या की खबर के बाद जब उनके घर पहुंची राजेश के घर का गेट लगा था. अंदर मां कांता साहनी और पिता प्रेम सागर साहनी बैठे थे.उन्हें तो पता ही नहीं था कि उनके बेटे के साथ कुछ हुआ है.सिटीपोस्ट की टीम से जब उन्होंने आने का कारण पूछा तो उन्हें जानकारी दी गई. उन्हें तो विश्वास ही नहीं हुआ.उन्होंने कहा कि राजेश 4 जून को आने वाला है.जैसे ही सिटीपोस्ट की टीम ने हिम्मत क्र उन्हें उनके बेटे की आत्म-हत्या की खबर दी उन्होंने कांपते हाथों से बहू शालिनी को फोन लगाया. फोन नहीं उठा. फिर राजेश के आदेशपाल को फोन किया. उसने कहा-सर को गोली लगी है, अस्पताल में हैं.फोन स्पीकर पर था…मां ने जैसे गोली लगने की बात सूनी , अचेत हो गईं. पिता स्तब्ध थे.
इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी यासिन भटकल को गिरफ्तार करने में अहम् भूमिका निभाने वाले राजेश ने क्यों ऐसा किया यह समझ से परे है.घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वी पटेल नगर के गांधी मूर्ति के पास रोड नंबर 4 स्थित एएसपी के घर पर उनके संबंधी, शुभचिंतक और मुहल्ले वासी पहुंचने लगे. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि अचानक यह कैसे हो गया. मां बार बार बेहोश हो रही थी और पिता कुर्सी पर निढाल पड़े हुए थे.
राजेश बुधवार को बेटी श्रेया का एडमिशन मुंबई के प्रतिष्ठित रिसर्च इंस्टीच्युट में करवाने जाने वाले थे.बेटी श्रेया कहती है- अभी तो सोमवार को बात हुई थी.उन्होंने कहा था कि मुंबई से लौटते हुए 4 जून को पटना आयेगें.राजेश के घर पर लोगों के आने का तांता देर शाम तक लगा रहा. घर वाले दोपहर में ही लखनऊ के लिए निकल गए थे. राजेश के माता पिता और उनके बहनोई आलोक फ्लाइट से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं बहन व अन्य परिजन सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए निकल गए हैं.
राजेश प्रेम सागर के इकलौते पुत्र थे. बहन रीना साहनी उनसे बड़ी है. राजेश की स्कूलिंग संत जेवियर स्कूल से हुई और उन्होंने कालेज की पढाई पटना कालेज से पूरी की. राजेश की शादी पटना में ही हुई थी. और उनकी बहन का ससुराल राजेंद्र नगर में है.