सिटी पोस्ट लाइव : लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भरिय जवानों के मारे जाने से प्रधानमंत्री मोदी गरम हैं. उन्होंने आज इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ झड़प में भारत के कमांडिंग अधिकारी (कर्नल) समेत 20 जवानों के शाहीद होने की खबर के बाद पूरे देश उबल रहा है. चीन के प्रति आक्रोश और शहीदों जवानों को लेकर शोक व्याप्त है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल ने भारतीय सेना के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बीजेपी के सभी कार्यकर्मों को स्थगित करने का एलान किया है.
उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है- भारतीय सेना के शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि. भारत चीन सीमा विवाद सामरिक नहीं बल्कि आर्थिक विवादों का नतीजा है। RCEP से भारत को बाहर निकलना. आत्मनिर्भर भारत अभियान. पाकिस्तान की तरह चीन को भी एक ऐसे राष्ट्र के दर्जे में रखना जो भारतीय कंपनियों को खरीद नहीं सके. पूरे विश्व में चीन के सामानों का बहिष्कार. वैश्विक उद्योगों को भारत की तरफ देखना और भारत के विभिन्न राज्यों द्वारा विशेष दर्जा देकर आमंत्रित करना.
उन्होंने आगे लिखा है मूलतः इस सीमा विवाद के सबसे बड़े कारण हैं. दक्षिण एशिया का कोई ऐसा देश नहीं है जिससे चीन का सीमा विवाद या सामुद्रिक विवाद नहीं चल रहा हो. भारत के साथ धृष्टता करके इन देशों को सामरिक और आर्थिक रूप से डराने का काम किया जा रहा है.भारत ना झुकेगा, ना रुकेगा बल्कि अन्य देशों को कैसे चीन का सामना करना चाहिए इसका उदाहरण बन कर उभरेगा.इस राष्ट्रीय शोक की घड़ी में बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित किए जाते हैं.