सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सियासी गलियारों से बड़ी खबर है। बीजेपी ने शेखपुरा के जिलाध्यक्ष दारो विंद को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है। दारो विंद पर जाति विशेष को लेकर आपत्तिजन टिप्पणी करने का आरोप है। दारो विंद से जुड़ा हुआ एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक खास जाति और एक महिला को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते पाये गये थे।
ऑडियो वायरल होने के बाद दारो विंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग लगातार हो रही थी। सवर्ण सेना सहित कई दूसरे संगठनों ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
आज बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुशील चैधरी की ओर से एक पत्र जारी कर दारो विंद के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी गयी है। पत्र में लिखा है-‘भारतीय जनता पार्टी शेखपुरा जिला इकाई को भंग करते हुए सुधीर कुमार को नये जिलाध्यक्ष के रूप में घोषित किया जाता है।